AEPS
AADHAR ENABLED PAYMENT SYSTEM
- ग्राहकों को आधार संख्या मात्र के इस्तेमाल से लेन-देन की सुविधा प्रदान करने हेतु बैंक में आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम (AEPS) प्रणाली लागू है |
- किसी भी बैंक के ग्राहक पैसा निकालने, जमा करने अथवा निधि अंतरण हेतु दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के कियोस्क पर जाकर अपने आधार संख्या से कोई भी लेन-देन कर सकते हैं | आवश्यकता है सिर्फ अपने आधार संख्या को बैंक खाते से जोड़ने की |
- देर न करें, आज ही अपनी नज़दीकी शाखा से संपर्क कर अपना आधार संख्या अपने खाते से जोड़े और आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम (AEPS) सुविधा का भरपूर लाभ उठाएं |
- अभी तक कुल 97.35% जन धन योजना के अंतर्गत खुले खातों में आधार सीडिंग हो चुकी है |